नई दिल्ली | वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते भारतीय उड्डयन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को बढ़ाकर 14 अप्रैल, 2020 शाम 6:30 बजे तक कर दिया है। इससे पहले बीते 22 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर एक सप्ताह के लिए रोक लगाया गया था। जिसे अब आगे बढ़ाकर कर 14 अप्रैल तक कर दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ”भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार (26 मार्च) को 649 हो गई। देश मे अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च की रात बेहद भावुक अपील करते हुए 21 दिन तक सम्पूर्ण राष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा की थी।
जिसके बाद ही भारतीय उड्डयन विभाग द्वारा 14 अप्रैल तक सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान पर रोक लगा दिया गया है। हालाँकि इस दौरान कार्गो विमानों का संचालन जारी रहेगा। कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण विमानों के यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है जिससे कई विमान कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की या उनके वेतन में कटौती की है।
Image Attribution: José Luis Celada Euba / CC BY-SA