कोरोनावायरस को भारत में गंभीरता से लिया जा रहा है। सतर्कता सावधानी वैक्सीन के साथ नत्थी हो गई है। सामान्य जिंदगी के इंतजार में लोग वैक्सिंग की ओर टकटकी लगाए हैं। इसी बीच एक सकारात्मक खबर सामने आई स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोनावायरस की वैक्सीन पर लगातार काम कर रहे है और उन्हें पूरी भरोसा है कि वह कोरोना कि वैक्सीन लाने में सफल होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 का टीका अगले कुछ ही महीनों में उपलब्ध होगा और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगले साल जुलाई-अगस्त तक 25-30 करोड़ लोगों के लिए 40-50 करोड़ खुराक इसकी उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “यह स्वाभाविक है कि टीका वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। जैसा कि आप जानते हैं कि स्वास्थ्य कर्मी, जो कोरोना योद्धा हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी, फिर 65 साल से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। फिर 50-65 साल की आयु वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।”
डॉ हर्षवर्धन का मार्च-अप्रैल योजना
हर्षवर्धन ने कहा की 50 साल से कम उम्र के लोग जिन्हें अन्य बीमारियां हैं। यह विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से निर्धारित किया जा रहा है। हमने इस बारे में विस्तृत, सावधानीपूर्वक योजना बनायी है। अगले साल मार्च-अप्रैल में हमें क्या करना है, हमने अभी से ही इसकी योजना बनानी शुरू कर दी है।”
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अपील
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोगों से खुद की बचाव करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस घातक बीमारी से बचाव करना बहुत ही आवश्यक है और लोगों से अच्छी गुणवत्ता का मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथों की सफाई नियमित करने की अपील की।
आपको बता दे की भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 45,576 नए मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़कर 89,58,483 हो गई है। ऐसे में कोई भी लापरवाही हमारे लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो सकती है।
Image Source: Tweeted by @drharshvardhan