60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को 1 मार्च से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सरकारी सेन्टर्स पर होगा फ्री वैक्सीनेशन

देश में अब कोरोनावैक्सीनेशन को लेकर लगातार चर्चा चल रही है इसी बीच खबर आ रही है कि 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को 1 मार्च से वैक्सीन लगाई जाएगी। बताया जा रहा है सरकारी सेंटर्स पर यह वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी वहीं प्राइवेट सेंटर पर इसके लिए फीस ली जाएगी।

0
346
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

कोरोना वैक्सीन नेशन को लेकर लगातार देश में चर्चाएं हो रही हैं इसी बीच यह खबर आई है कि 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।इसके अलावा, जिन लोगों की उम्र 45 साल से अधिक होगी और उन्हें कोमॉर्बिडिटीज होगी, वे भी कोरोना टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। प्राइवेट सेंटर्स पर आपको इस वैक्सीनेशन के लिए शुल्क देना होगा वही सरकारी सेंटर पर इसके लिए किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”जो लोग प्राइवेट अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहेंगे, उन्हें पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अस्पतालों और मैन्युफैक्चरर्स से बात करने के बाद आने वाले दो-तीन दिनों में प्राइवेट सेंटर पर लगने वाले पैसों के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय फैसला ले लेगा।” वही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके अधिकांश सहयोगी (मंत्री) अपने टीकों का भुगतान करेंगे।

पिछले एक सप्ताह में 12 राज्यों में रोजाना औसतन 100 से ज्यादा नए मामले आये। इनमें महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, दिल्ली और हरियाणा शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 1 हफ्ते में केवल महाराष्ट्र में ही 4000 मामले सामने आए हैं। इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 50 साल या उससे अधिक उम्र के करीब 27 लाख लोग हैं, जिन्‍हें दूसरे फेज में कोरोना वैक्‍सीन लगाई जाएगी, लेकिन इनमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। के अलावा वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को दो समूह में बांटा जाएगा।एक समूह होगा, जिसे फ्री में वैक्‍सीन लगाई जाएगी,वहीं दूसरे समूह को इसके लिए पैसे चुकाने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here