यूपी में कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकार की ओर से तमाम कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। संभावित रूप से दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत से वैक्सीनेशन के काम को यूपी में शुरू कराया जाएगा। इस क्रम में पहले हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। हालांकि किस वैक्सीन को सभी को लगाया जाएगा और इसकी प्रक्रिया क्या होगी, इसे लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है।
यूपी के डीजी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ राकेश दुबे के अनुसार आने वाले कुछ दिनों के लिए मेडिकल स्टाफ चाहे वो संविदा पर हो या सरकारी कर्मचारी सभी के छुट्टी को रद्द कर दिया गया। सरकारी आदेश में कहा गया है कि दिसंबर 2020 और जनवरी 2020 की शुरुआत में कोरोना की वैक्सीन लगना प्रस्तावित है, जिसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है।
बुधवार को यूपी के डीजी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने डॉ राकेश दुबे ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए छुट्टियों को रद्द करने के लिए कहा है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि दिसंबर 2020 और जनवरी 2020 की शुरुआत में कोरोना की वैक्सीन लगना प्रस्तावित है, जिसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है।
आज से मास्टर ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीन के भंडारण के साथ-साथ वैक्सीन लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर दिया गया है। ये ट्रेनर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।