दौसा | कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को प्रशासन व पुलिस ने सख्ती बरती है। जिला मुख्यालय समेत सभी जिले में लॉकडाउन, कफ्यू की तरह दिखाई दे रहा है। अधिकारी धारा 144 व लॉकडाउन का पालन कराने में पूरी तरह अलर्ट मोड मे हैं। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद सड़कों पर 15 अप्रैल तक कोई नजर नहीं आएगा जिला । कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री की 21 दिन की अपील के बाद निर्देशों का पालन हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन अपना कार्य कर रही है लेकिन लोगों को अब लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए ।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस ने शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेड्स लगा दिये हैं। जो लोग शहर में वाहनों से आए, उनसे आने का कारण पूछा जा रहा है। उचित कारण या इमरजेंसी में आने वाले लोगों को ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। जो लोग अनावश्यक रूप से घूमते दिखाई दिए उनको पुलिस ने डंडे मारकर भगा दिया । शहर के गांधी तिराहे पर आगरा रोड की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। पुलिस ने बेरिकेड्स लगा कर शहर में बिना काम आ रहे लोगों के वाहनों को रोक रही है।
शहर में जहां दिन तो दूर रात को भी पुलिसकर्मी आसानी से नजर नहीं आते थे, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लोगों को अनावश्यक नहीं घूमने देने के लिए शहर की कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। कोई पुलिसकर्मी कार से तो कोई बाइकों से गश्त कर रहा है। पुलिसकर्मियों को जहां भी लोग एकत्र नजर आते, वहीं से उन्हें खदेड़ दिया जाता है।
कस्बे के बाजार मंगलवार को भी पूरे दिन सूने नजर आए । किराना,दूध व सब्जी के दुकान वालों ने सुबह दस बजे तक दुकानें खोलकर बाद में बंद कर दी। उसके बाद लोग घरों में दुबके रहे। दुसरी और जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन 01427-223903 पर सूचना दे सकते हैं।