यूके में कोरोना का खतरा बढ़ा, यूके फ्लाइट्स पर रोक

देशभर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन वैक्सीन आने की खबर ने सभी को राहत दी थी। इसी बीच अब ब्रिटेन में नया कोरोना स्ट्रेन सामने आया है, जिसके बाद कई यूरोप देशों ने यूके से संबंधित फ्लाइटों पर रोक लगा दी है और अब भारत में भी 31 दिसम्बर तक रोक लगा दी गई है।

0
288

देशभर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन वैक्सीन आने की खबर ने सभी को राहत दी थी। इसी बीच एक बार फिर से ब्रिटेन से खबर आ रही कि वहां पर नया कोरोना स्ट्रेन सामने आया है, जिसके बाद यूरोप के कई देशों ने यूके से जुड़ी हुई फ्लाइटों पर फिलहाल रोक लगा दी है। अब भारत में भी लगातार यूके से जुड़ी हुई फ्लाइटों पर रोक लगाने की मांग उठाई जा रही थी, जिसके बाद अब सरकार ने यूके संबंधित फ्लाइट्स पर 31 दिसम्बर तक रोक लगा दी है। बता दे इस बात की मांग सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के जरिए की थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने फ्लाइटों पर रोक लगाने की मांग करते हुए लिखा – यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है। ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए। वही दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा – भारत को अन्य देशों के साथ भी किसी तरह की मूवमेंट पर सतर्कता बरतनी होगी। साथ ही अगर वायरस के नए स्ट्रेन का कोई मामला आता है, तो मेडिकल एक्सपर्ट को तैयार रहना चाहिए।

हम आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पूरे मामले पर बात करते हुए कहा, देशभर में ब्रिटेन में मिले नए कोरोना संक्रमण के स्ट्रेन को लेकर अफवाह फैलाने की जरूरत नहीं है। हमारे वैज्ञानिक इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसपर किसी प्रकार की पैनिक नहीं फैलाना चाहिए। बता दें ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला है, जिसके बाद कई देशों ने जर्मनी, जापान, नीदरलैंड समेत अन्य कई यूरोप देशों ने चिंता जताते हुए यूके से संबंधित सभी फ्लाइटों को फिलहाल रोक दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here