भारत से कम कोरोना का संक्रमण लेकिन इन चार देशों में मौत का आंकड़ा भारत से ज्यादा

0
392

दुनियाभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब तक भारत में 56,342 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिसमें 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन राहत की बात यह है कि यहां पर मौत का आंकड़ा कई अन्य देशों की तुलना में कम है। कोरोना से ग्रस्त 4 देश ऐसे भी हैं, जहां पर भारत की तुलना में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की तादाद भारत से कम हैं, लेकिन मौत की संख्या भारत से कहीं ज्यादा है। भारत में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा 40 दिनों का देश में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया, जिसका असर भी दिख रहा है। वह देश जहां कोरोना का संक्रमण भारत से कम है लेकिन मौत का आंकड़ा ज्यादा है तो यूरोपीय देश बेल्जियम में कोरोना से 52,011 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यहां पर 8,521 लोगों की मौत हो चुकी है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम की तरह पड़ोसी राज्य नीदरलैंड्स की स्थिति भी भारत की तुलना में बेहद खराब है। जहां अभी तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 42,292 हैं, लेकिन इनमें से 5,377 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिणी अमेरिकी देश मैक्सिको में भी मौत के लिहाज से हालात खराब होते दिख रहे हैं। मैक्सिको में 29,616 केसों में 2,961 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण और मौत के बीच अंतर पर नजर डालें तो स्वीडन की स्थिति भी नाजुक होती जा रही है। जहां कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन मौत का आंकड़ा भारत की तुलना में तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वीडन में 25,265 केस सामने आए हैं, जिसमें 3,175 लोगों की जान जा चुकी है। भारत की तुलना में स्विट्जरलैंड में कोरोना से कम मौतें भले ही हुई हों, लेकिन अगर आंकड़ों पर देखें तो स्थिति भयावह होती दिख रही है क्योंकि इस देश में संक्रमण के केस 30,207 हैं जबकि मौत का आंकड़ा 1,810 तक पहुंच चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here