कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में मिले 24000 से ज्यादा मामले

0
420
प्रतीकात्मक चित्र

देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसमें महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और पंजाब का नाम शामिल है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में अभी हालात सामान्य हैं वहीं 24 घंटे के भीतर पूरे देश में लगभग 24000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।शुक्रवार को देश भर में 24,882 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में संक्रमण के चलते 140 मौतें हुई हैं। बीते 53 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है। एक तरफ 19957 लोग कोरोनावायरस से मुक्त होकर अपने घर लौटे तो वहीं दूसरी तरफ 25000 लोग इसका शिकार भी हो गए।

देश के कुल प्रमुख 6 राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है जन्म में मध्य प्रदेश, राजस्थान,पंजाब,गुजरात छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं। उत्तर प्रदेश दिल्ली जैसे राज्य में कोरोना संक्रमण अभी भी काबू में है। अधिकारियों ने बताया है कि पंजाब सरकार ने शुक्रवार को चार और जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया और राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों में हो रही बढ़तोरी के देखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। कुल मिलाकर, आठ जिलों – लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए “तैयारी के लिए छुट्टी” घोषित कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here