दुनिया भर में कोरोना के मामले 46 लाख के पार पहुंचें, 3 लाख से भी ज्यादा मौत

0
498

नई दिल्ली | दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 46 लाख को पार कर गई है। जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कुल 46,21,793 (46 लाख 21 हज़ार 793) मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3,11,349 (3 लाख 11 हजार 349) तक पहुंच गया है। अमेरिका में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 1237 लोगों की मौत हुई है।

  • इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 153 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 31,763 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना के कुल 2,24,760 मामले सामने आ चुके हैं।
  • बांग्लादेश में कोरोना वायरस के 930 नए मामले सामने आए हैं। वही यहाँ कोरोना वायरस के कुल मामलों की गिनती 20,995 तक पहुंच गई है।
  • फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 96 लोगों की मौत सामने आई है, जो शुक्रवार को 104 गुरुवार को 351 मौतों से कम है। फ्रांस में अब तक 27,625 लोग कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ चुके है।
  • तुर्की में कोरोना वायरस के 1610 नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने तुर्की में 1,610 नए मामलों की पुष्टि की है। इस दौरान तुर्की में 41 और लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here