बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए लगातार तारीफें बटोर रही है और सोशल मीडिया पर भी इसके रील्स काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म एक बार फिर से विवाद में घिर गया है, या फिर हम यह भी बोल सकते कि संजय लीला भंसाली की फिल्म फिर से विवादों में घिर गई है।
दरअसल कांग्रेस नेता अमीर पटेल ने फिल्म के निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली से फिल्म के टाइटल को बदलने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के टाइटल काठियावाड़ी शब्द से पूरे शहर की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में काठियावाड़ी औरतों के बारे में कई गलत तथ्य दिखाए गए हैं, जबकि अब की महिलाएं वहां पर अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़ गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस विधायक के अलावा काठियावाड़ी के नागरिकों का भी मानना है कि फिल्म में 200 साल पहले के इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिस वजह से शहर की छवि खराब हो रही है। कांग्रेस विधायक ने राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मदद मांगी है।
हम आपको बता दें संजय लीला भंसाली कि यह फिल्म जब से फ्लोर पर आई थी, तब से ही विवादों में घिरी हुई थी। बता दे फिल्म किताब माफिया क्वीन ऑफ मुंबई पर आधारित है, जिसमें 60 के दशक की गंगूबाई जो एक कोठा चलाती थी। उसके किरदार के बारे में बताया गया है। हालांकि कुछ दिन पहले गंगूबाई के परिवार वालों ने भी फिल्म पर नाराजगी जाहिर की थी और अब फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें इससे पहले भी साल 2018 में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के टाइटल पर विवाद खड़ा हुआ था, जिसके बाद फिल्म का टाइटल पद्मावत कर दिया गया था।