सचिन पायलट और उनके करीबियों को कांग्रेस ने पद से हटाया

0
365

सचिन पायलट पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तीन मंत्रियों को हटाया है। इसमें सचिन पायलट के बेहद करीबी पर्यट्टन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा (खाद्य और आपूर्ति मंत्री) थें। वहीं सचिन पायलट को डिप्टी सीएम के अलावा राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं। पाइलट के करीबी मुकेश भाकर को यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर उनके स्थान पर गणेश घूघरा को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया।

सचिन पायलट भ्रमित होकर बीजेपी के जाल में फंस गए : सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट भ्रमित होकर बीजेपी के जाल में फंस गए और कांग्रेस सरकार गिराने में लग गए। पिछले 72 घंटे से कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट और अन्य नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की। कांग्रेस की ओर से लगातार सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने लगातार हर बात को नकारा।

और पढ़ें: क्या राजस्थान में रहेगी गहलोत की सरकार, या सचिन पायलट बिगाड़ेंगे कांग्रेस का खेल

बीजेपी में हलचल तेज, जयपुर के लिए रवाना हुए तमाम BJP विधायक

वही कांग्रेस के इस फैसले के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट बीजेपी में जल्द शामिल हो सकते हैं। वही भाजपा के राजस्थान के सभी विधायक जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही अब सबकी निगाहें सचिन पायलट पर टिकी हैं कि कांग्रेस द्वारा डिप्टी सीएम के पद से निकाले जाने पर वो क्या प्रतिक्रिया देते हैं! हालांकि उन्होंने अपने twitter account से tweet किया कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। पायलट ने अपनी twitter प्रोफ़ाइल से कांग्रेस टाइटल भी हटा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here