केरल में कांग्रेस का वादा, सबरीमाला मंदिर के रिवाजों को तोड़ने पर होगी 2 साल की सजा

केरल में कांग्रेस पार्टी सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर एक कानून बनाने की तैयारी में है। इस कानून के अनुसार जो भी व्यक्ति मंदिर की परंपराओं को तोड़ेगा उसे 2 साल की सजा भी दी जा सकती है। कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व गृहमंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन ने कहां है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो प्रदेश में इसके लिए कानून बनाया जाएगा

0
192

केरल के सुप्रसिद्ध मंदिर सबरीमाला को लेकर बहुत समय से विवाद हमारे देश में खड़ा किया जा रहा है। हिंदू धर्म की आस्थाओं के अनुसार इस मंदिर में जिनकी पूजा की जाती है, वे भगवान अयप्पा ब्रह्मचारी है इसीलिए इस मंदिर में 10 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है, लेकिन क्योंकि हमारे देश में प्रत्येक व्यक्ति को आजादी है तो लोगों ने सवाल उठाया था कि इस मंदिर में महिलाओं को क्यों नहीं जाने दिया जा सकता?

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। लेकिन यह विवाद धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला गया। अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी केरल में हिंदू कार्ड खेल चुकी है। राज्य में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस के नेता और केरल के पूर्व गृहमंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन का कहना है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो प्रदेश में इस मामले पर कानून बनाया जाएगा।राधाकृष्णन के अनुसार सबरीमाला के मंदिर में प्रवेश करते समय वर्षों पुरानी नीतियों तथा परंपराओं का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा तथा 2 साल के लिए जेल भी भेज दिया जाएगा। इस विधेयक के मसौदे में तंत्री या प्रधान पुरोहित को मंदिर की नीतियों तथा परंपराओं के निर्णय लेने का पूरा अधिकार होगा। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस का यह हिंदू कार्ड क्या अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सितारा चमका सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here