गृहमंत्री अमित शाह ने संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली में आज सभी दलों की बैठक बुलाई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता भी उपस्थित रहे। इस दौरान शाह ने सभी दलों के नेताओं को दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। इसके अलावा उनसे इस लड़ाई को और बेहतर ढंग से निपटने के लिए सुझाव भी लिए गए।
इस बैठक में कांग्रेस ने यह मांग उठाई कि सरकार कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार को 10000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करें। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में शामिल प्रत्येक परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। सूत्रों के हवाले से एक खबर है कि हेल्थकेयर स्टाफ की कमी के चलते फोर्थ ईयर में पढ़ने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स को नॉन-परमानेंट रेजिडेंट डॉक्टर्स की तरह इस्तेमाल किया जाए। हेल्थ स्टाफ के लिए बैचलर ऑफ फार्मेसी या नर्सिंग के फोर्थ ईयर स्टूडेंट्स काम आ सकते हैं।
और पढ़ें: शाह और केजरीवाल की बैठक में लिए गए कुछ अहम फैसले, केंद्र सरकार दिल्ली को उपलब्ध कराएगी 500 रेलवे कोच
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बैठक में कहा कि 20 जून तक दिल्ली सरकार प्रति दिन 18000 टेस्ट करेगी और कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर ट्रेसिंग और मैपिंग होगी। इसके साथ ही 15 दिन के बाद 500 और रेलवे कोच उपलब्ध करवाएं जाएंगे। जिससे दिल्ली में 37000 बेड दिल्ली सरकार,केंद्र सरकार और रेलवे कोच को मिलाकर होंगे। इसके साथ ही सर्वदलीय बैठक में, बीजेपी ने मांग की कि परीक्षण पर 50% शुल्क माफ किया जाना चाहिए। इस मांग को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंजूरी दे दी है।
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के अस्पतालों में 1900 बेड और केंद्र सरकार के अस्पतालों में 2000 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव आया है। निजी अस्पताल में 1,178 बेड बढ़ेंगे। 500 कोच के जरिए 8,000 बेड, आने वाले दिनों में 500 कोच और लेकर 16,000 बेड बढ़ाने की बात हुई है। इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह, कांग्रेस की ओर से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी उपस्थित थे।
बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी, और दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ भी मौजूद थे। इसके अलावा शाह ने कहा, ‘दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी,दिशा निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने एम्स में टेलिफोनिक गाइडेंस के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके। इसका हेल्पलाइन नं. कल जारी हो जाएगा।’
Image Source: Tweeted by @AmitShah