नई शिक्षा नीति को कांग्रेस नेत्री का समर्थन, राहुल गांधी से पार्टी लाइन से अलग जाने के लिए मांगी माफी

केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति का कांग्रेस नेत्री खुशबू सुंदर ने स्वागत किया। लेकिन बाद में पार्टी लाइन से बाहर जाने के लिए उन्होंने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी से माफी भी मांगी।

0
1141

भारत सरकार ने अब अपनी शिक्षा नीति में एक बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद बहुत सारे लोग इस नई शिक्षा नीति का स्वागत कर रहे हैं तो बहुत सारे लोग इसका विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेत्री खुशबू सुंदर ने केंद्र सरकार की इस नई शिक्षा नीति का स्वागत किया। इसी कारण खुशबू का भी विरोध होने लगा। खुशबू सुंदर ने दोबारा ट्वीट करके राहुल गांधी से पार्टी लाइन के खिलाफ जाने के लिए माफी मांगी और यह भी कहा कि मैं कठपुतली नहीं हूं मैं रोबोट की तरह सर हिलाने की बजाय तथ्यों पर बात करने में विश्वास रखती हूं। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता से हर चीज पर सहमत नहीं हो सकते। लेकिन बतौर नागरिक अपनी स्वेच्छा से अपने विचार रख सकते हैं।

एक अन्य ट्वीट में खुशबू ने कहा कि राजनीति महज शोर मचाने के लिए नहीं है, इसके बारे में मिलकर साथ काम करना है और भाजपा तथा पीएमओ को इसे समझना होगा। बतौर विपक्ष, हम इस पर विस्तार से देखेंगे और खामियों को भी बताएंगे। भारत सरकार को नई शिक्षा नीति से जुड़ी खामियों को लेकर हर किसी को विश्वास में लेना चाहिए।

खुशबू सुंदर ने संघ पर भी प्रहार करते हुए ट्वीट किया, “संघ से जुड़े लोगों को मेरे ट्वीट से आनंदित नहीं होना चाहिए। मेरी और मेरी पार्टी की राय अलग हो सकती है। मैं स्वयं में एक व्यक्ति हूं। मुझे अभी लगता है कि नई शिक्षा नीति में कुछ कमियां हैं लेकिन इस शिक्षा नीति को सकारात्मक तौर पर लेना चाहिए।

Image Source: Tweeted by @khushsundar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here