कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री को दी सलाह

0
410

नई दिल्ली | कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के संदर्भ में देश के पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर के प्रधानमंत्री को अपनी सलाह दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद 10 सूत्री प्लान ट्वीट करते हुए सरकार से गरीबों के हाथ में पैसा देने को कहा है।

सरकार के बड़े आलोचकों में से एक माने जाने वाले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा की, – “24 मार्च से पहले हुई बहस को पीछे छोड़ देना चाहिए और एक नई लड़ाई की शुरुआत के तौर पर देशव्यापी लॉकडाउन को देखा जाना चाहिए जहां लोग सिपाही हैं और पीएम कमांडर हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम प्रधानमंत्री, केन्द्र और राज्य सरकारों को अपना पूरा समर्थन करें।”

चिदंबरम ने आगे लिखा कि, “भारत में घर में रहना सबसे अच्छा है लेकिन घर में रहने के लिए लोगों को पैसे और खाने की जरूरत होगी। हमें अवश्य न सिर्फ 21 दिनों के लिए सोचना और प्लान करना चाहिए बल्कि उसके अगले कुछ हफ्तों की भी योजना होनी चाहिए।” पी चिदंबरम ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि कोरोना महामारी को रोकने का एक मात्र रास्ता लॉकडाउन ही है। इसके बाद पीएम मोदी द्वारा बीते मंगलवार को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here