कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार के स्वास्थ्य इंतजामो पर उठाया सवाल

0
341
Alt Text

नई दिल्ली | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश और प्रदेश में किए गए सुरक्षा व स्वास्थ्य इंतजामों पर सवाल उठाए हैं। दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि, “पूरे देश में डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीपीई मॉस्क और दस्तानों की जो व्यवस्था करनी चाहिए, वह नहीं हुई। टेस्टिंग किट भी नहीं है। भोपाल में केवल एम्स में टेस्टिंग किट है, वह भी एक दिन में केवल 30 से 40 टेस्ट ही कर सकती है।”

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि जब चीन, कोरिया, सिंगापुर देश कोरोना से लड़ने के लिए तैयारियां कर रहे थें तभी से राहुल गांधी इस खतरे से मोदी जी को आगाह कर रहे थे, लेकिन भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे में व्यस्त थी। कम से कम अब संपूर्ण मेडिकल स्टाफ को बचाव के संसाधन व अधिक से अधिक मात्रा में टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने चाहिए।

मध्य प्रदेश में इस दिशा में आवश्यक प्रयास किए जाने का आग्रह करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैंने मप्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह तत्काल अधिक से अधिक और जल्दी से जल्दी टेस्ट करने की मशीन खरीदने के आदेश देने का कष्ट करे।” आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना से निपटने के लिए केन्द्र सरकार के इंतजामों की तारीफ कर चुके हैं और इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here