कांग्रेस का भविष्य संकट में, गुलाम नबी आजाद बोले : अगले चुनाव में भी 300 सीटें नहीं जीत पाएगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है। आजाद ने कहा कि 'मैं किसी को भ्रम में नहीं रखना चाहता हूं, मुझे नहीं लगता कि अगले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी 300 सीटें जीत पाएगी क्योंकि हालात अभी भी पार्टी के हिसाब से नहीं है।'

0
228
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

कांग्रेस पार्टी के भविष्य को लेकर देश में हर तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की देश का भविष्य है तो कुछ लोगों का मानना है कि अभी कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान आया है। गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि,’मैं किसी को भ्रम में नहीं रखना चाहता हूं, मुझे नहीं लगता कि अगले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी 300 सीटें जीत पाएगी क्योंकि हालात अभी भी पार्टी के हिसाब से नहीं है।’

आर्टिकल 370 के लिए आजाद ने कहा कि ‘बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया है, इसलिए वह इसे बहाल नहीं करेगी, मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, अगर मैं आप सभी से ये कहूं कि मैं इसे वापस लाऊंगा, तो यह झूठ होगा और आपसे गलत बात कहना होगा।’ हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ‘हमें अपने देश पर गर्व है कि हम सब यहां शांति के साथ रहते हैं। सरकारें आती और जाती हैं। कोई हमेशा के लिए नहीं है। अगर कोई हमेशा के लिए है तो वह है आपसी भाईचारा इसलिए हमें इसे बचाकर रखना है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here