बढ़े रेल किराए और LPG दाम को लेकर कांग्रेस ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

0
324

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने हाल ही में रेल किराए के साथ ही गैर सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। जिसको लेकर कांग्रेस (Congress) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नए साल में सरकार ने आम जनता की जेब पर बोझ डाल दिया है। कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुष्मिता देव ने संवाददाताओं से कहा, “हमें दुख है कि आम आदमी की जेब पर बोझ डाला गया है। रेलवे (Railway) का किराया बढ़ाया गया है। एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का दाम भी बढ़ा दिया गया है। देश को उम्मीद थी कि सरकार नए साल में राहत देगी लेकिन सरकार ने जनता पर बोझ डाल दिया।”

आपको बता दें कि, सरकार ने अलग-अलग श्रेणियों में रेल (Railway) किराये में बढ़ोतरी की है। साधारण ट्रेनों के नॉन एसी (Non-AC) और सेकंड क्लास (Second AC) के किराये में प्रति किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं एक्सप्रेस ट्रेनों के सेकंड क्लास यात्रियों को प्रति किलोमीटर दो पैसे अधिक देने होंगे। स्लीपर क्लास के किराये में भी पैसे और फर्स्ट क्लास के किराये में भी दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वही अगर बात की जाए एसी चेयर कार के किराये की तो इसमें चार पैसे, एसी-3 टीयर (AC 3-Tier) के लिए चार पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में चार पैसे और एसी फर्स्ट क्लास (First Class) के किराये में भी चार पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ाया गया है।

इसके साथ ही गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (Cylinder) के दामों में भी 19 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जिसके बाद अब घरेलू सिलेंडर 749 रुपये का हो गया है। बढ़ी हुई सभी दरें एक जनवरी, 2020 से लागू होगी। ऐसे में जिन यात्रियों ने 1 जनवरी से पहले रेल टिकट बुक किया है उन्हें बढ़ा हुआ दाम नहीं देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here