नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार लगातार वहाँ से अपने नागरिकों को निकालने में जुटी हुई है। चीन के वुहान से लाए गए सभी 406 लोगों की अंतिम जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। उन्हें चरणबद्ध तरीके से सोमवार सुबह छुट्टी दे दी गयी है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद एयर इंडिया के दो 747 बोइंग विमानों के जरिए एक और दो फरवरी को चीन के वुहान से कुल 650 लोगों को भारत लाया गया था। चीन से लाये गए इन सभी लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका थी।
इनमें से 406 लोग एसे हैं जिनकी आई.टी.बी.पी. के एक पृथक केंद्र में देखभाल की जा रही है, जबकि शेष को हरियाणा के मानेसर में सेना के एक केंद्र में रखा गया है।आई.टी.बी.पी. के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सभी लोगों के नमूनों की जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है।