खुद को राष्ट्रहित वाली पार्टी बताने के लिए आजादी के बाद पहली बार अपने कार्यालयों पर झंडा फहरायेगी कम्युनिस्ट पार्टी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इस साल पहली बार स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने का फैसला किया है और 15 अगस्त को पार्टी के हर कार्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा।

0
629

आजादी के बाद पहली बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इस बार कम्युनिस्ट पार्टी अपने हर कार्यालय पर तिरंगा झंडा भी फेहराएगी। माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। यह बदलाव लगभग सात दशक से अधिक समय बाद आया है जब अविभाजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने नारा दिया था कि ‘ये आजादी झूठी है।’ आपको बता दें कि भाकपा में साल 1964 में विभाजन के बाद माकपा अस्तित्व में आई थी। माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा, ‘यह निर्णय लिया गया है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पार्टी के सभी कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाएगा।’

वहीं दूसरी तरफ पार्टी की पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी चक्रवर्ती ने हालांकि, इस दावे को खारिज किया कि माकपा पहली बार स्वतंत्रता दिवस मना रही है और कहा कि पूर्व में अलग-अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम आम तौर पर फासीवादी ताकतों, सांप्रदायिक ताकतों से देश के सामने आने वाले खतरों पर चर्चा करके स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा क्योंकि 75वां या 100वां साल हर बार नहीं आते।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here