बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जो एक बार कमिटमेंट करते हैं, उसे किसी भी हाल में पूरा करके रहते हैं। लेकिन कोविड-19 वायरस के कारण उन्हें बार-बार अपने कमिटमेंट को तोड़ना पड़ रहा है। दरअसल सलमान ने 2 महीने पहले एक पोस्ट करके अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा था कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म राधे (RADHE) को ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने वाले हैं, लेकिन अब सलमान का यह कमिटमेंट पूरा होते हुए दिखाई नहीं देने वाला है। खबरों के अनुसार MAHARASHTRA में लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिस वजह से सलमान और फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को टालने का सोचा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए सरकार ने कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया। खास तौर पर अब मुंबई में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसी के साथ बॉलीवुड के कई सितारे एक के बाद एक करके COVID संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। पिछले दिनों जब महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम थे, तब थिएटरों को 50% के भीड़ के साथ खोलने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव सरकार की ओर से किए जा सकते हैं, जिस वजह से सलमान की फिल्म के मेकर्स ने इसके रिलीज डेट को बदलने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक टीम की ओर से इस पर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।
हम आपको बता दे सलमान खान हर वर्ष अपने फैंस को फिल्म रिलीज करके ईदी देते हैं, लेकिन पिछले वर्ष भी COVID के कारण उनकी कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई। परंतु इस बार जब फिल्म एसोसिएशन ने उन्हें उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे (RADHE) – द मोस्ट वांटेड भाई, बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पत्र लिखा तो सलमान भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह इस बार अपने फैंस को ईदी जरूर देंगे। लेकिन अब वो सब की सुरक्षा को देखते हुए इसे टालने का मन बना चुके हैं।