उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को अध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने का बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने अयोध्या के विकास के लिए आज 11:30 बजे बैठक भी आयोजित किया,बैठक बाद अब अयोध्या के समग्र विकास पर मंथन शुरू हो गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में रखा और अयोध्या के विकास से संबंधित प्रेजेंटेशन देखकर, इसे विकसित करने पर राय मशवरा किया। योगी आदित्यनाथ जी के साथ बैठक में पर्यटन मंत्री के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
यहां बैठक पूरे 1 घंटे तक चली, जिसमें प्रेजेंटेशन अधिकारी ने अयोध्या का पूरा प्रेजेंटेशन सीएम योगी और अन्य अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया और कैसी अयोध्या को आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए उसका भी प्रेजेंटेशन अधिकारी ने सबके सामने रखा। बैठक के बाद इसका पूरा प्लान सरकार कर लिया गया है और दिन- प्रतिदिन इस कार्य की समीक्षा भी की जा जारी रहेगी। साथ ही अयोध्या को धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए हाल ही में इसे कई ग्राम समाज की जमीनों के साथ शामिल करके इसका सीमा विस्तार भी कर दिया गया है।