अर्थव्यवस्था की चुनौती को CM योगी ने बताया बड़ा अवसर, चीन छोड़ रही कंपनियों को मिलेगा राहत पैकेज

0
322

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस इस समय भारत के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन चुका है। भारत सरकार के लिए इस महामारी से लोगों को बचाने की बड़ी जिम्मेदारी तो है ही लेकिन दूसरी ओर देश की अर्थव्यवस्था संभालना भी अब सरकार के लिए जरूरी हो गया है। व्यापिक लॉकडाउन के चलते इस समय देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे एक अवसर की तौर पर देख रहें है। दरअसल चीन से कोरोना महामारी फैलने से निवेशक चीन के बाजारों को छोड़ने का मन बना रहें है।

इन्हीं लोगों पर योगी सरकार की पूरी नजर है। चीन की बजाए अन्य देशों में निवेश करने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष पैकेज देने का फैसला किया है। पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी ने कहा ‘राज्य सरकार चीन से मोह भंग हुई कंपनियों के लिये विशेष पैकेज व सहूलियत देने को तैयार है। कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यह बंद राज्य अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती के साथ ही बड़ा अवसर भी है।‘

वहीं मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने अपने बयान में कहा ‘‘कई कंपनियों का चीन से मोह भंग हुआ है। ऐसे में अगर कोई नयी कंपनी या निवेशक प्रदेश में आता है, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें विशेष पैकेज व सहूलियत देने का निर्देश दिया है। औद्योगिक विकास और MSME विभागों को भी राज्य में आने पर पैकेज दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here