किसानों पर बोले सीएम योगी, “सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि, कल्याण के लिए हो रहा है निरंतर प्रयास”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। राज्य सरकार किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए तथा उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए कृत संकल्पित है।

0
324
चित्र साभार: ट्विटर @ANINewsUP

भाजपा शासित प्रदेशों पर हमेशा यह आरोप लगता रहा है कि भाजपा किसानों की विरोधी है,वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, “प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है और राज्य सरकार किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए कृत संकल्पित है! इसके दृष्टिगत कृषि विभाग किसान कल्याण के लिए निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं।” मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यह बात शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कही…उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक स्तर पर किसानों से संवाद बनाकर उनकी अपेक्षाओं तथा समस्याओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही की जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, “प्रदेश में किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ किया जा रहा है!” उन्होंने निर्देश दिए हैं, “इस अभियान में संचालित होने वाली गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। किसान कल्याण मिशन के तहत विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेले और प्रदर्शनी में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए!” बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया, “किसान कल्याण मिशन के प्रथम चरण में 350 विकास खंडों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे… इसके तहत आयोजित कृषि मेला प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ उद्यान,पशुपालन, मत्स्य, रेशम,सहकारिता,सिंचाई,लघु,सिंचाई,नेडा, विद्युत, ग्रामीण विकास,पंचायती राज,बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभाग अपने-अपने योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here