उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने मुलाकात की और उन्होंने दुर्गा पूजा रामलीला के आयोजन शादियों में बैंड बाजा तथा रोड लाइट के प्रयोग को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें की। उनके अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है कि सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा। लोग अपने घर में प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा कर सकते हैं। पुष्पदंत जैन के अनुसार मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि दशहरा वा दुर्गा पूजा में किसी भी प्रकार का आयोजन सड़कों पर नहीं होगा। हालांकि रामलीला को लेकर उन्होंने कहा है कि रामलीला का आयोजन किया जा सकता है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पूरे कार्यक्रम में 100 लोगों से अधिक एकत्रित नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इसके अलावा शादियों में बैंड बाजा पर रोड लाइट को अनुमति की मांग पर उन्होंने कहा कि निर्धारित सौ की संख्या में उचित दूरी बनाकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैंड बाजा तथा रोड लाइट का प्रयोग किया जा सकता है।
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों से भी मुलाकात की राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के पदाधिकारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलने पंचायतों का समय गया और उन्होंने पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासन की समिति के गठन की मांग की उन्होंने कहा कि कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा ऐसी दशा में या तो कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया जाए या मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रशासन की समिति की गठन किया जाए जिसमें वर्तमान ग्राम प्रधान व सदस्य शामिल है प्रति मंडल में कृष्ण चंद वर्मा छोटे लाल पासवान विजय बहादुर यादव आदि शामिल रहे पिपरौली ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने मुख्यमंत्री से मांग की तथा ग्राम महोबा से जोतबगही धस्की तक पक्की सड़क के निर्माण कराने की मांग की। यह बताया जा रहा है कि विकास के 162 से अधिक कामों को स्वीकृत किया गया है और इन सभी का एक साथ चलाने होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ईकोटूरिज्म पर केंद्र दो शार्ट फिल्मों का लोकार्पण किया। यह फिल्म में वन विभाग की ओर से तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन का मतलब केवल टूरिस्ट स्पॉट या मनोरंजन का साधन नहीं है, यह हमें प्रकृति के नजदीक लाने का भी काम करता है तथा रोजगार की अनंत संभावनाओं का भी द्वार खोलता है उन्होंने कहा कि पर्यटन के जरिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेशवासियों को पर्यटन दिवस की बधाई देते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि इस बार विश्व पर्यटन दिवस की थीम पर्यटन एवं ग्राम विकास पर है। गोरखपुर समेत पूरे देश में ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन की अनंत संभावनाओं को विकसित करने पर उत्तर प्रदेश की सरकार कार्य करेगी।
Image Source: Tweeted by @myogiadityanath