सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन कर, मंदिर निर्माण की तैयारियों का लेंगे जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या पहुंचकर उन्होंने राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का पूजन किया है। मुख्यमंत्री ने 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है।

0
379

कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले भगवान श्री राम लला का दर्शन किया है। उनके साथ-साथ लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का भी योगी आदित्यनाथ ने पूजन किया है। योगी आदित्यनाथ का यह दौरा इसलिए भी बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि आने वाली 5 तारीख को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास होना है। योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में रहकर राम मंदिर शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों को भी देखेंगे। योगी आदित्यनाथ जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों के साथ शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या आकर उन पत्थरों को भी जायजा लिया, जिनके द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण होना है। योगी आदित्यनाथ के निर्देश अनुसार जो लोग घरों पर रहेंगे वह लोग भी इस पूरे कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देख सकेंगे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में केवल 200 लोगों की सहभागिता होगी। अयोध्या आने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी में विराजमान भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे। जिस समय प्रधानमंत्री मोदी हनुमानगढ़ी में स्थित हनुमान जी महाराज की पूजा करेंगे उस समय मंदिरों में आम जनमानस को पूजा करने की आज्ञा नहीं होगी।

और पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन पर उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने को लेकर छिड़ी बहस, NCP नाराज

राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पांच अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों से मिलेंगे। राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम बहुत ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है। क्योंकि कोरोना संक्रमण चलते इस कार्यक्रम को करना बहुत ही कठिन है। लेकिन साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा के अनुसार इस कार्यक्रम की भव्यता भी देखने लायक होगी। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के साथ एक नया विवाद भी जुड़ गया है। अभी हाल ही में एक पत्रकार ने राम मंदिर शिलान्यास की कार्यक्रम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया था। इसके साथ-साथ काशी के कुछ हिंदू साधु संतों का मानना है कि जिस मुहूर्त में इस कार्यक्रम को किया जा रहा है वह मुहूर्त गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here