बीजेपी विधायक की पिटाई पर सीएम योगी नाराज, एसपी का तबादला, SO सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के साथ थाने में हुई मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कारवाई की है। सीएम के निर्देश पर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

0
599

उत्तर प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। प्रतिदिन कोई न कोई बुरी खबर उत्तर प्रदेश से सुनने को मिल जाती है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के साथ थाने में मारपीट हुई और इस मामले में सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया जाए। इसके अलावा A.S.P. का भी तबादला कर दिया गया है। दरअसल बुधवार को अलीगढ़ के थाने में भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और थानेदार आपस में भिड़ गए। विधायक का आरोप है कि A.S.P. समेत 3 पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। वहीं एसओ का कहना है कि विधायक ने थाने में आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर उन्होंने हाथ उठा दिया।

अलीगढ़ सांसद और विधायकों ने थाने आकर पुलिस अफसरों से नाराजगी जताते हुए सरकार से निवेदन किया कि दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट करते हुए कहा, “जनपद अलीगढ़ में माननीय विधायक के साथ हुई घटना के संबंध मे @DGPUP को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। ASP (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है। IG अलीगढ़ को इस संबंध में कल तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।”

बीजेपी विधायक का कहना है कि 3 दरोगाओं ने मुझ पर हमला किया। उनका कहना है कि गोंडा थाना क्षेत्र के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रोहित वार्ष्णेय और उनके भाई के साथ कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। मैं वहां पर सलीम आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गया लेकिन 3 दिन बाद पुलिस ने सलीम की पक्ष की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी थाना गोंडा पहुंचे तो क्रॉस F.I.R. क्यों और किसके कहने पर दर्ज हुई के मुद्दे पर विधायक और थानेदार अनुज सैनी के बीच तीखी झड़प हो गई। विधायक का आरोप है कि थानेदारों ने बहस के दौरान पर हमला बोला और उनका कुर्ता फाड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here