सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में लगातार नए खुलासे होते जा रहे हैं। कई नेता और अभिनेता सरकार से सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में आ चुकी हैं। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर सुशांत के पिता कहेंगे तो राज्य सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस के साथ जांच में सहयोग करना चाहिए। नीतीश कुमार ने एक समाचार चैनल से संपर्क करते हुए बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बिहार में केस दर्ज कराया है। पुलिस का काम है उस पर जांच करना। यह हम लोगों का रोल नहीं है। अगर वह कहेंगे तो तभी राज्य सरकार आगे कुछ एक्शन लेगी।
लगातार नए खुलासों के बाद बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर अलग-अलग लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की है। जिसमें बिहार के नेता पप्पू यादव, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी तथा मायावती शामिल हैं। वहीं बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि भारत के युवा प्रतिभाशाली कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में संदेहास्पद मौत हो जाती है। लेकिन महाराष्ट्र के युवा नेता आदित्य ठाकरे चुप रहते हैं। आखिर वो अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक युवा के पक्ष में भारत सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश क्यों नहीं कर रहे हैं?
इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे पूरा गैंग काम कर रहा है। न्यूज़ एजेंसी एन आई से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पहले भी कई टैलेंटेड लोग जो मुंबई में काम की तलाश में गए थे, उनकी हत्या कर दी गई। इस गैंग ने रिया चक्रवर्ती का इस्तेमाल करके अपने प्यार में फंसाया और उसका पैसा ट्रांसफर करा लिया।