CM नितीश ने 263 करोड़ की लागत से किया था सत्तरघाट पुल का उद्धघाटन, पानी के बहाव से पुल का संपर्क मार्ग टूटा

16 जून को CM नितीश ने सत्तरघाट पुल का उद्धघाटन किया था। लेकिन पानी के बहाव से ये पुल 29 दिनों में ही ढह गया। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है।

0
309

बिहार के गोपालगंज में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पिछले महीने जिस सत्तरघाट पुल का 263 करोड़ की लागत से उद्धघाटन किया था, उसका संपर्क मार्ग पानी के तेज़ बहाव से टूट गया है। बताया जा रहा है कि गंडक में आई बाढ़ से छपरा-सत्तरघाट को जोड़ने वाली अप्रोच रोड ध्वस्त हो गई थी। पुल के संपर्क मार्ग टूटने से सत्तरघाट पुल से जुड़ने वाले कई मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया है।

और पढ़ें: तेजस्वी यादव ने बांधे CM नितीश कुमार की तारीफों के पुल, कहा आपके लिए रद्द की बेरोजगारी हटाओ यात्रा’

बिहार सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि सत्तर घाट पुल क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। मुख्य पुल से लगभग दो किमी दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मीटर लंबाई के छोटे पुल का पहुंच पथ कट गया है। लेकिन दूसरी तरफ इस पुल के टूटने का दावा के साथ ही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है। तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर नितीश कुमार पर तंज कसा है।

तेजस्वी यादव ने कहा ‘8साल में बनकर तैयार हुआ सत्तर घाट पुल उद्घाटन के 29दिन बाद ध्वस्त हो गया, इस पर 264करोड़ का खर्च आया था। क्या मुख्यमंत्री ने अपनी वाह-वाही के लिए समय से पहले पुल का उद्घाटन किया। हमारी मांग है कि बिहार सरकार पु​ल बनाने वाली वशिष्टा कंपनी को तुरंत ब्लैकलिस्ट करे’ बता दें कि CM नितीश कुमार ने 16 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस पुल का उद्धघाटन किया था। इस पुल का नाम सत्तरघाट महासेतु रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here