सीएम ममता ने जय श्रीराम नारे के विरोध में नहीं बोला भाषण, बोली – अपमानित महसूस हुआ!

आज नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती थी, जिसका भव्य आयोजन कोलकाता में किया गया था। सीएम ममता बनर्जी मंच पर भाषण देने गई तो वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिया, जिसके विरोध में ममता बनर्जी ने कहा कि वह अब अपमानित महसूस कर रही हैं।

0
433
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

आज नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती थी, जिसका भव्य आयोजन कोलकाता में किया गया था, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थी। इसी बीच सीएम ममता बनर्जी मंच पर भाषण देने गई तो वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिया, जिसके विरोध में ममता बनर्जी ने कहा कि वह अब अपमानित महसूस कर रही हैं, इसलिए वह भाषण नहीं देंगी, जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बता दें ममता की अपमानित होने वाला तथ्य की काफी आलोचना हो रही है। वही उनके समर्थन में TMC सांसद नुसरत जहां ने ट्वीट किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बांगाल की राजधानी कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां पीएम मोदी के बाद सीएम ममता को भाषण देने के लिए बुलाया गया था। लेकिन जैसे ही ममता मंच पर भाषण देने के लिए गई। वहीं पर मौजूद लोगों ने जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिया। ममता ने नारे के विरोध में कहा कि वह अब अपमानित महसूस कर रही है। इसलिए अब कोई भाषा नहीं देंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि आयोजन में आए लोग बीजेपी से है इसलिए वह जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सरकार के कार्यक्रम की कुछ गरिमा होनी चाहिए. यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है।”

वही ममता बनर्जी के इस बयान के बाद उनकी पसंदीदा टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने ट्विटर के जरिए ममता के विरोध के समर्थन में और जय श्रीराम के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘राम का नाम गले लगाके बोले ना कि गला दबाके। मैं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह में राजनीतिक और धार्मिक नारेबाजी की कड़ी निंदा करती हूं।’ वही बीजेपी ने अपने बयान में कहा कि ममता बनर्जी ने आयोजन में अपना भाषण ना देकर सभी महापुरुषों और देवी-देवताओं का अपमान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here