गुना दौरे से कुछ समय पहले ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंस्टा आईडी हैक हो गई है। हैकर ने आईडी का नाम बदलकर श्रेया अरोरा कर दिया है। जानकारी मिलते ही समर्थकों ने IT सेल को सूचित किया। इसके 1 घंटे के अंदर ही ID रिकवर कर ली गई। आपको बता दें कि 3 महीने पहले मोदी कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था। हैकर ने सिंधिया के फेसबुक वॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक भाषण वाले पुराने VIDEO अपलोड कर दिए थी।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना पहुंच रहे हैं। शनिवार को भोपाल से वह कार से दोपहर 1 बजे गुना आएंगे। यहां राघोगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह पहली बार है, जब दिग्विजय सिंह के गढ़ में सिंधिया बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं। उसके बाद गुना में पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिंधिया के स्वागत और कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रास्ते में 50 से ज्यादा जगह उनका स्वागत होगा।