15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, जानिए किस तरह का रहेगा वातावरण, 50% सीटों पर ही बैठ सकेंगे दर्शक

7 महीने बाद अब सिनेमा हॉल खुलेंगे। यह बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर से 50% कैपेसिटी के साथ सिनेमा हॉल को खोला जाएगा और इसमें सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी।

0
337

शल डिस्टेंसिंग के सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश मिल सकेगा। यह बताया जा रहा है सबसे पहले कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए कांटेक्ट नंबर देना होगा, उसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग होगी, मास्क लगाना अत्यंत आवश्यक होगा !.. एंट्री तथा एग्जिट प्वाइंट और कॉमन एरिया में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करना अत्यंत आवश्यक हो जाएगा!… मंत्रालय की ओर से ही निर्देश दिए गए हैं जो इन गाइडलाइंस का पालन नहीं करेगा उनके साथ सख्ती से पेश आना होगा।

कैसी होगी बैठने की व्यवस्था?

यह बताया जा रहा है सिनेमा हॉल में 50% से ज्यादा दर्शक नहीं बैठेंगे। एक सीट छोड़कर एक सीट पर बुकिंग की जाएगी। एक के पीछे एक व्यक्ति नहीं बैठ सकेगा। सीटों को खाली रखा जाएगा ऐसी सीटों पर या तो टेप लगाना होगा या फिर मार्क करना होगा जिससे व्यक्ति उन सीटों का प्रयोग ना करें।

इसके अलावा सिर्फ पैक्ड फूड को ही अंदर ले जाने की इजाजत होगी। इन सभी के लिए काउंटर रखे जाएंगे और जितना ज्यादा हो सकता है ऑनलाइन पेमेंट किया जाएगा। किसी भी प्रकार की फूट की डिलीवरी अंदर नहीं हो सकेगी। एक शो के खत्म होने का और दूसरे शो के शुरू होने का वक्त एक नहीं रखा जाएगा। एक सौ खत्म होने के बाद पूरे हॉल को सैनिटाइज किया जाएगा और उसके बाद दूसरे शो के लिए लोग वहां आकर बैठेंगे। यदि इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति कोरोना पोजटिव होता है, तो पूरे हॉल को डिसइनफेक्ट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here