चीन को उसकी हरकतों का मिलेगा दो टूक जबाब, “भारत से टकराव अच्छा नहीं, हम जवाब देने को भी तैयार” वायु सेना प्रमुख

आज भारतीय वायुसेना प्रमुख एस के भदोरिया ने चीन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत से टकराव अच्छा नहीं है हम जवाब देने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान को मोहरा बनाकर अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता है।

0
398
चित्र साभार: ट्विटर @IAF_MCC

भारतीय वायुसेना की ताकत को कौन नहीं जानता है? आज भारतीय वायुसेना के प्रमुख RKS भदोरिया ने चीन को उसकी हरकतों के बारे में बताते हुए कहा है, “भारत से टकराव वैश्विक मोर्चे पर ठीक नहीं है। यदि चीन की आकांक्षाएं वैश्विक हैं तो उनकी भव्य योजनाओं को शूट नहीं करती।” एयर चीफ मार्शल ने एक कार्यक्रम के दौरान को अपनी हरकतों से बाज आने के लिए भी कह दिया है।

वायु सेना प्रमुख ने कहा, “लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारी संख्या में चीन के सैनिक तैनात हैं। उनके पास रडार, सतह से हवा में मार करने वाली और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की बड़ी मौजूदगी है। उनकी तैनाती मजबूत रही है, लेकिन हमने भी सभी आवश्यक कार्रवाई की है।” RKS भदौरिया का कहना है कि चीन पाकिस्तान को मोहरा बनाकर अपने वर्चस्व को बढ़ाना चाहता है।अमेरिका के बाद अफगानिस्तान से बाहर निकलने के बाद चीन और पाकिस्तान के लिए दोनों रास्ते खुल गए हैं।

वायु सेना प्रमुख ने बताया, “अलगाववादियों तथा छोटे देशों की मदद से चीन को कम कीमत में ड्रोन उपलब्ध हो रहे हैं। जिससे वह प्रतिकूल प्रभाव पैदा करने में सफल हो रहा है। रिसर्च ऑफ डेवलपमेंट के क्षेत्र में चीन ने प्रभावी निवेश किया है। यदि चीन की ओर से कोई भी स्थिति उत्पन्न होती है, तो भारत को किसी भी दुस्साहस का मुकाबला करने के लिए अपनी क्षमता को बनाए रखने की आवश्यकता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here