चीन ने दुनिया से छिपाया कोरोना से जुड़ा ये राज़, WHO ने किया बड़ा खुलासा

चीन से शुरू हुए कोरोना संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि चीन में यह महामारी 12 तरह के स्ट्रेन के कारण शुरू हुई थी। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि जब चीन से शुरुआती 174 मरीजों का डाटा मांगा गया था तो चीन ने बायोडाटा देने से इनकार कर दिया था ।

0
255

कोरोना संक्रमण को लेकर अब चीन पर्व कई बड़े खुलासे हो चुके हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की करतूतों को लेकर एक और बड़ी बात सबके सामने रख दी है। चीन लगातार कोरोना संक्रमण से जुड़े राज़ो को छुपा रहा है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने सूत्रों के द्वारा उन राज़ो से पर्दा हटा लिया है। इस बात पर इसलिए भी मोहर लगाई जा सकती है क्योंकि जब संगठन ने चीन से शुरुआती 174 मरीजों के नाम तथा कुछ महत्वपूर्ण डांटा मांगा था तो चीन ने इसे देने से इनकार कर दिया था।

कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने बुहान के सीमित दायरे में काम किया है वहां से सभी प्रकार की सूचना और आंकड़ों को एकत्रित किया है। सीएनएन के अनुसार टीम को यहां कई स्थानों पर इस तरह के संकेत मिले हैं कि दिसंबर 2019 के संबंध में वुहान में दी गई जानकारी से ज्यादा महामारी फैली है। यह जानकारी टीम का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक पीटर बेन एम्बारेक ने दी है।

वैज्ञानिकों की टीम ने यहां दिसंबर 2019 के 13 विभिन्न तरीकों के सार्स-कोवी-2 के जेनेटिक सीक्वेंस हासिल किए हैं, जिनसे कोरोना के स्त्रोत के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकती है। एम्बारेक ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से विभिन्न तरीके के जेनेटिक सीक्वेंस मिले हैं, इनमें से कुछ हुन्नान सी फूड मार्केट के भी हैं। पूरी जांच के लिए 17 लोगों की एक डॉक्टर टीम तैयार की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here