चीन ने छुपाया कोरोना संक्रमण का राज, दिसंबर 2019 से नहीं अगस्त 2019 में फैला कोरोनावायरस!

एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के वुहान शहर में अगस्त 2019 में ही बहुत सारे लोग हॉस्पिटलों में जा रहे थे। हॉस्पिटल की पार्किंग में अगस्त 2019 से ही वाहनों की भीड़ देखी जा रही थी जिससे यह अनुमान लगाया गया है कि कोरोना वायरस चीन में अगस्त 2019 में फैला था न कि दिसंबर 2019 में।

0
411

वर्ल्ड मेडिकल स्कूल ने एक शोध कर बताया कि चीन में कोरोनावायरस का संक्रमण 2019 अगस्त से ही होने लगा था। इस शोध को अस्पताल की पार्किंग की उपग्रह से ली गई तस्वीरों तथा सर्च इंजन डाटा पर आधारित बताया जा रहा है। इस शोध के अनुसार चीन के वुहान शहर के पांच प्रमुख अस्पतालों की पार्किंग की तस्वीरों को सबूत बनाया गया है।

और पढ़ें: वायरस वुहान के लैब से निकला है, इसका सुबूत कहां है?”- चीन ने अमेरिका से किया सवाल

इसके अक्टूबर 2018 में पियानो अस्पताल की पार्किंग में 171 कारों की गिनती की गई थी। जबकि 2019 अगस्त में यह संख्या बढ़कर 285 पहुंच गई। अर्थात 67% का यह परिवर्तन कुछ विशेष परिस्थितियों की ओर इशारा करता है। इस दौरान सर्च इंजन कंपनी बायडु पर भी खांसी तथा डायरिया के बारे में काफी सर्च किया जा रहा था।

वुहान शहर से पूरे विश्व में फैला कोरोना वायरस

चीन के वुहान शहर से कोरोना नामक घातक वायरस दुनिया के अलग अलग हिस्सों में गया जिसके बाद एक एक करके सभी देश इस वायरस की चपेट में आ गये। चीन के वुहान शहर की आबादी लगभग 1 करोड़ 10 लाख है और जब यह वायरस चीन के वुहान शहर में आया तब चीन में नया साल मनाने की तैयारियां पूरे चरम पर थी। उस समय एक माह की लोगों को छुट्टी मिलती है। ऐसे में जो लोग चीन से बाहर होते हैं वह चीन में आते हैं और जो लोग चीन के नहीं होते हैं वह अपने देशों में जाते हैं।

और पढ़ें: तो क्या कोरोना की वजह से हो चुकी है चीन के बुरे वक़्त की शुरुआत?

इस दौरान चीन को ये अंदाजा भी नहीं था कोरोना वायरस इतना भयावह रूप ले सकता है। लिहाजा लोग एक-देश से दूसरे देश आते रहे और यही संक्रमण की पहली और सबसे बड़ी वजह बनी। इसकी वजह से यह संक्रमण चीन से निकलकर दुनिया के अलग-अलग देशों में पहुंचा। इसके बाद तो कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरा विश्व मिलकर भी सफल नहीं हो पा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here