पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जोर जबरदस्ती और चालाकी से कब्जा करने वाले चीन ने एक बार फिर भारत के आक्रामक रवैये के आगे घुटने टेक दिए है। भारतीय सैनिकों की ओर से मिल रही जवाबी कार्यवाही के बाद चीनी सैनिक गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प वाली जगह से करीब 1-2 किलोमीटर तक पीछे हट गए है। ये वही जगह थी जहां 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।
ANI ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और बताया कि भारतीय सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने अपनी कैंप भी पीछे हटा लिए है। हालांकि सेना की ओर से अभी इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से दोनों सेनाओं के सीर्ष अधिकारियों के बीच LAC पर विवाद को सुलझाने के लिए लगातार बातचीत चल रही थी। जिसके बाद LAC पर दोनों सेनाओं ने रिलोकेशन पर सहमति भी जताई थी।
Chinese Army has moved back tents, vehicles & troops by 1-2 km from locations where disengagement was agreed upon at Corps Commander level talks: Indian Army Sources pic.twitter.com/hamcQRaCMo
— ANI (@ANI) July 6, 2020
रिलोकेशन पर सहमति बनने के बाद गलवान घाटी को बफर जोन भी बना दिया गया था। बफर जोन के बाद से ही LAC पर चीनी सैनिकों की ओर से कोई गतिविधि नहीं की गयी। हालांकि भारतीय सेना चीन की हर मूवमेंट पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। वहीं अगर LAC पर जारी तनाव की बात करें तो 15 जून को भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच गलवान घाटी में झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस दौरान चीन ने भी अपने 40 सैनिक गँवा दिए थे।
Image Source: Tweeted by @ani_digital