भारत के सामने फिर झुका चीन, गलवान घाटी से 2 किलोमीटर तक पीछे हटे चीनी सैनिक

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प वाली जगह से चीन ने 2 किलोमीटर तक अपने सैनिक पीछे हटा लिए है। ANI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

0
514

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जोर जबरदस्ती और चालाकी से कब्जा करने वाले चीन ने एक बार फिर भारत के आक्रामक रवैये के आगे घुटने टेक दिए है। भारतीय सैनिकों की ओर से मिल रही जवाबी कार्यवाही के बाद चीनी सैनिक गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प वाली जगह से करीब 1-2 किलोमीटर तक पीछे हट गए है। ये वही जगह थी जहां 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।

और पढ़ें: 5 जून को गलवान घाटी में हुई घटना से पहले ही चीन ने मार्शल आर्ट में माहिर सैनिकों को सीमा पर किया था तैनात

ANI ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और बताया कि भारतीय सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने अपनी कैंप भी पीछे हटा लिए है। हालांकि सेना की ओर से अभी इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से दोनों सेनाओं के सीर्ष अधिकारियों के बीच LAC पर विवाद को सुलझाने के लिए लगातार बातचीत चल रही थी। जिसके बाद LAC पर दोनों सेनाओं ने रिलोकेशन पर सहमति भी जताई थी।

रिलोकेशन पर सहमति बनने के बाद गलवान घाटी को बफर जोन भी बना दिया गया था। बफर जोन के बाद से ही LAC पर चीनी सैनिकों की ओर से कोई गतिविधि नहीं की गयी। हालांकि भारतीय सेना चीन की हर मूवमेंट पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। वहीं अगर LAC पर जारी तनाव की बात करें तो 15 जून को भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच गलवान घाटी में झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस दौरान चीन ने भी अपने 40 सैनिक गँवा दिए थे।

Image Source: Tweeted by @ani_digital

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here