उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपने सरकारी आवास पर कश्मीरी छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। इस दौरान विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत करीब 65 कश्मीरी छात्र मौजूद रहे। कश्मीरी छात्रों से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो सभी छात्रों का स्वागत करते हैं और उन्हें खुशी है कि आप सभी छात्रों से संवाद का मौका मिला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीरी छात्र-छात्राओं को सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए सीएम ने कहा कश्मीरी छात्रों से कहा कि उत्तर प्रदेश में पढाई का माहौल काफी अच्छा है। हम चाहते हैं कि आप लोग यहां पर इस का लाभ लें।
छात्रों के साथ संवाद के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनुच्छेद 370 को लेकर कश्मीरी छात्रों से बात की। 370 पर कश्मीरी छात्रों की राय जानने के बाद योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को उत्तर प्रदेश में सुरक्षा तथा सुविधा देने का वादा किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा उत्तर प्रदेश में अगर कोई कश्मीरी छात्र पढ़ाई के साथ नौकरी करना चाहता है तो उसकी सुरक्षा और उसे रोजगार दिलाने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।