उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 जनवरी को गोरखपुर जाएंगे और उनका यह दो दिवसीय दौरा 3 जनवरी को समाप्त होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर को कई नई योजनाओं की भेंट भी देंगे, इन योजनाओं की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सीएम योगी 2 जनवरी को राजधानी में कोविड की बैठक के बाद 11.30 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। 2 जनवरी को गोरखपुर में ही रात्रि विश्राम करने के बाद सीएम योगी 3 जनवरी को शाम 5 बजे लखनऊ वापस आएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कुछ समय पश्चात ही प्रदेश में पंचायत के चुनाव भी प्रारंभ होने वाले हैं।
इस तरह आयोजित होंगे सीएम योगी के कार्यक्रम
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11:00 बजे लखनऊ से चलकर 12:30 बजे तक सर्किट हाउस पहुंचेंगे और 12:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर गोरखपुर में अधिवक्ता चेंबर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
- 1:25 बजे वे वहां से चलकर गोरखपुर मंदिर जाएंगे और 2:15 पर गोरखपुर मंदिर से कैंपियरगंज निकलेंगे। कैंपियरगंज जाकर वहां के कई विकास कार्यों का मुहाना करेंगे तथा कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
- 4:00 बजे तक कैंपियरगंज का कार्य पूरा करने के पश्चात वे रात्रि को गोरखनाथ मंदिर लौटेंगे और वहीं पर विश्राम भी करेंगे।
- 3 जनवरी को सुबह 11:00 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोलघर में कंबल वितरित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और छात्र-छात्राओं तथा गरीबों को कंबल वितरित करेंगे।
- 12:00 बजे गोरखपुर क्लब में गोरखपुर शहर ग्रामीण और पिपराइच विधानसभा के विधान कार्यों के बारे में जानेंगे और कई प्रमुख कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे, इसके अलावा कुछ समय पश्चात ही वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
- 2:25 पर वे सहजनवा तहसील में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।3:30 पर दोपहर में सहजनवा तहसील परिसर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।