देश की अर्थव्यवस्था की दर को बढ़ाने और आर्थिक सुधारों को गति देने के लिए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने देशभर में अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये के फंड दिए जाने फैसला लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि ‘कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ के स्पेशल फंड को मंजूरी दी है। इस फंड का इस्तेमाल अटके प्रोजेक्ट्स को पूरे करने के लिए किया जाएगा। ताकि जिन लोगों ने अपने घर बुक किए हैं उन्हें घर मिल जाए। इस फंड के तहत शुरुआत में 10,000 करोड़ की राशि जारी की जाएगी।‘
हालांकि वित्त मंत्री ने ये भी साफ कर दिया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए कुल राशि 25 हजार करोड़ पास की गई है। जिसके तहत इसमें एलआईसी हाउसिंग और एसबीआई की ओर से भी पैसे डाले जाएंगे। वित्त मंत्री के मुताबिक जिस अकाउंट से प्रोजेक्ट को लाभ पहुँचाया जाएगा, शुरुआत में वो अकाउंट एसबीआई से लिंक होगा। सरकार के मुताबिक देश में करीब 1600 हाउसिंग प्राजेक्ट्स अटके हुए हैं और 4.58 लाख घर इसमें फंसे हुए हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 2 महीने में कई मीटिंग हुई जिसमें घर खरीदार और बैंक प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं।
Image Source: Patrika