निर्मला सीतारमण ने दी रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत, हाउसिंग सेक्टर को 25 हजार करोड़ का ऐलान

0
249

देश की अर्थव्यवस्था की दर को बढ़ाने और आर्थिक सुधारों को गति देने के लिए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने देशभर में अटके हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये के फंड दिए जाने फैसला लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि ‘कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ के स्पेशल फंड को मंजूरी दी है। इस फंड का इस्तेमाल अटके प्रोजेक्ट्स को पूरे करने के लिए किया जाएगा। ताकि जिन लोगों ने अपने घर बुक किए हैं उन्हें घर मिल जाए। इस फंड के तहत शुरुआत में 10,000 करोड़ की राशि जारी की जाएगी।‘

हालांकि वित्त मंत्री ने ये भी साफ कर दिया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए कुल राशि 25 हजार करोड़ पास की गई है। जिसके तहत इसमें एलआईसी हाउसिंग और एसबीआई की ओर से भी पैसे डाले जाएंगे। वित्त मंत्री के मुताबिक जिस अकाउंट से प्रोजेक्ट को लाभ पहुँचाया जाएगा, शुरुआत में वो अकाउंट एसबीआई से लिंक होगा। सरकार के मुताबिक देश में करीब 1600 हाउसिंग प्राजेक्ट्स अटके हुए हैं और 4.58 लाख घर इसमें फंसे हुए हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 2 महीने में कई मीटिंग हुई जिसमें घर खरीदार और बैंक प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं।

Image Source: Patrika

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here