चीन से विवाद पर बोले सीडीएस, विवाद सुलझाने के लिए सैन्य विकल्प खुला है, सेनाएं तैयार हैं

चीन सीमा विवाद पर भारत के पहले जनरल रावत ने कहा है कि चीन के साथ विवाद सुलझाने के लिए हमारे पास सैन्य विकल्प भी खुला है। यदि चीन कोई आक्रामक कदम उठाता है तो हम भी हालात संभालने में सक्षम है।

0
450

लगातार भारत और चीन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को पाकिस्तान को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर चीन के साथ चल रहे टकराव के मद्देनजर सीमा पर भी कोई खतरा पैदा हो सकता है और पाकिस्तान इसका फायदा उठाने की कोशिश जरूर करेगा लेकिन हमने इसकी भी तैयारी कर रखी है। जनरल रावत ने कहा कि अगर पाकिस्तान हमारे लिए कोई नई मुश्किल खड़ी करने जैसी हरकत करता है तो उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। जनरल रावत ने इस मौके पर यह भी जानकारी दी कि सीमा पर तैनात हमारे एयरक्राफ्ट उड़ाने वाले लोगों में से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह भारत का स्वभाव रहा है कि वह पूरे विश्व को अपने परिवार की तरह सम्मान देता है। ठीक उसी प्रकार हम अपनी सीमाओं पर शांति चाहते हैं। पिछले दिनों हमने देखा कि चीन ने कुछ आक्रामक कदम उठाए हैं लेकिन हम यह सारी परिस्थितियां संभालने के लिए सक्षम है। हमारी तीनों सेनाएं सीमाओं पर खतरों से निबटने के काबिल हैं। इससे पहले भी जनरल रावत ने चीन के साथ टकराव के बीच कहा था कि अगर चीन से ये विवाद बातचीत के सहारे नहीं सुलझेगा तो हमारे पास सैन्य विकल्प भी खुला है। हालांकि शांति के समाधान को तलाशने की कोशिश भी हो रही है। उन्होंने कहा था कि आर्मी से लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के आसपास अतिक्रमण रोकने और इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है। सरकार बातचीत से विवाद निपटाना चाहती है, लेकिन अगर एलएसी पर हालात सामान रखने की कोशिशें किसी वजह से कामयाब नहीं हो पाईं तो फिर सेना हर वक्त तैयार रहेगी।

Image Source: Tweeted by @AHindinews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here