सीबीआई जांच की नहीं थी जरूरत, सुशांत की मौत पर बिहार में हो रही राजनीति : संजय राऊत

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि अब सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच होगी। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि मुंबई पुलिस इस जांच को करने में सक्षम थी और सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं थी। सुशांत की मौत पर बिहार चुनाव के लिए राजनीति हो रही है।

0
329

सुशांत की आत्महत्या को डेढ़ महीने से ज्यादा हो चुका है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत को अभी तक न्याय नहीं मिला है। आज कोर्ट ने यह फैसला दे दिया कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच होगी। इस पर शिवसेना भड़क गई और शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, “मुंबई पुलिस जांच के लिए पूरी तरह सक्षम थी। इसमें सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं थी। मगर बिहार चुनाव के कारण इस मामले को राजनीतिक रंग दिया गया।”

इसके अलावा उन्होंने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पर भी जमकर निशाना साधा। राउत ने कहा, “बिहार के डीजीपी किस बात से नाखुश हैं? जो नाच-नाच कर सब जगह बता रहे हैं। वर्दी की गरिमा होती है। उनके हाथ में बस बीजेपी का झंडा होना बाकी रह गया।” संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में क्या कम अपराध हो रहे हैं? हमने वहां के भी बहुत सारे केस देखे हैं जो सीबीआई को ट्रांसफर किए गए।”

हम आपको बता दें इस फैसले के बाद गुप्तेश्वर पांडे के साथ एक विवाद तक जुड़ गया, जब वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते हुए दिखाई दिए। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने यह कहा था कि मैं दोबारा कहना चाहता हूं कि रिया चक्रवर्ती की हैसियत नहीं है कि वह सीएम नीतीश कुमार पर कोई कमेंट करें। बिहार के सीएम ने जो सपोर्ट किया है उसी के चलते सुशांत केस की सीबीआई जांच शुरू हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here