भारत के मुरीद हुए कनाडा प्रधानमंत्री, Covid-19 वैक्सीन को बताया भारत का बड़ा तोहफ़ा

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने फोन करके पीएम मोदी से बात की है और कोविड-19 वैक्सिंग के लिए मदद मांगी है, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उदारता दिखाते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वह उन्हें वैक्सीन से पूरी मदद करेंगे।

0
365

कोविड-19 महामारी के बीच भारत अपने सभी पड़ोसी मुल्क की कोरोना वैक्सीन से मदद करने का प्रयास कर रहा है। इन्हीं मुल्कों में अब कनाडा का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल पिछले कई समय से कनाडा और भारत के बीच में किसान आंदोलन के कारण रिश्ते सामान्य नहीं चल रहे थे, लेकिन अब खुद कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने फोन करके पीएम मोदी से बात की है और कोविड-19 वैक्सिंग के लिए मदद मांगी है, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उदारता दिखाते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वह उन्हें वैक्सीन से पूरी मदद करेंगे। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से साझा की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा – मेरे दोस्त जस्टिनट्रूडो से कॉल पर बात करके खुशी प्राप्त हुई है। उन्हें आश्वासन दिया कि भारत कनाडा द्वारा मांगे गए COVID टीकों की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरी कोशिश करेगा। हम जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आर्थिक सुधार जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए। बता दे पीएम मोदी ने यह भी बताया कि ट्रूडो और वह जल्द ही मुलाकात करेंगे और कोविड-19 जैसे महामारी से लेकर देश के अन्य मुश्किलों में साथ मिलकर लड़ने का प्रयास भी करेंगे।

वहीं दूसरी ओर कनाडा प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि फोन कॉल के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोविड-19 महामारी जलवायु परिवर्तन अन्य राष्ट्र विपदाओं पर भी चर्चा की है। इसके साथ ही कनाडा पीएम ने बताया कि अगर दुनिया कोविड-19 जैसे महामारी से छुटकारा पा लेती है, तो इसमें सबसे बड़ा हाथ पीएम मोदी के नेतृत्व का होने वाला है। साथ ही भारत के फार्मेसी के क्षमता का पूर्णरूप से सहयोग होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here