Amazon के साथ जुड़कर कर सकते हैं पार्ट टाइम जॉब, अच्‍छी इनकम कमाने का मौका

0
513

Amazon India लोगों को पार्ट टाइम काम कर कमाई करने का अवसर उपलब्‍ध करा रहा है। आप अपने खाली समय में इससे जुड़कर प्रति घंटे 120-140 रुपए तक कमा सकते हैं। अमेज़न इंडिया ने देश के 35 से ज्यादा शहरों में अमेज़न फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की है। इस डिलीवरी प्रोग्राम को जून 2019 में लॉन्च किया गया था और इसका लक्ष्य पार्ट टाइम काम के अवसर निर्मित करना था। जहां लोग खुद के बॉस बनें, खुद का शेड्यूल बनाएं और अमेज़न के ग्राहकों को पैकेजेज की डिलीवरी कर प्रति घंटा 120 से 140 रुपये कमायें।

जून 2019 में यह प्रोग्राम 3 शहरों तक सीमित था, जो जून 2020 में 35 शहरों तक अब पहुँच गया। इस विस्तार ने मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों के लोगों के लिये पार्ट-टाइम काम के हजारों अवसर पेश किये हैं। अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के विस्तार से कंपनी की डिलीवरी क्षमता बढ़ने से ऐसे समय में और मदद मिलेगी, जब देशभर के ग्राहक अपने घर पर उत्पादों की सुरक्षित आपूर्ति चाहते हैं।

और पढ़ें: Flipkart और Amazon ने लॉन्च किया लोकल वर्जन, अब ग्रामीण इलाको में भी आसान हो जायेगा शॉपिंग का तरीका

जून 2019 में अपने लॉन्च के बाद से इस प्रोग्राम ने ऐसे स्टूडेन्ट्स, गृहिणियों और लोगों के लिये अवसर निर्मित किये हैं, जो अपने खाली समय में अमेज़न के पैकेजेज की डिलीवरी कर अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं। इच्छुक डिलीवरी पार्टनर्स साइन-अप कर अपना शेड्यूल चुन सकते हैं। जिसमे कुछ जरूरी जानकारी में अपना नाम मोबाइल नंबर ,ईमेल और खुद की गाड़ी का प्रकार सिलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा। उसके बाद कपनी के प्रतिनिधि आपसे स्वंय संपर्क करेंगे। इस प्रक्रिया के तहत आपकी रजिस्ट्रेशन पूरी कर ली जायेगी और उसके बाद पैकेज डिलीवर कर सकते हैं। आप ये सुविधा ‘अमेज़न फ्लेक्स एप’ के इस्तेमाल से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये इच्छुक लोग https://flex.amazon.in पर भी जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here