आप सभी ने CAA का नाम तो सुना ही होगा नागरिकता संशोधन क़ानून! जिसके कारण पूरे देश में एक बहुत बड़ा बवाल खड़ा हुआ था। पूरा देश दंगों की आग में जल उठा था। शाहीन बाग़ के धरने का समापन दिल्ली जलने के बाद हुआ है। अब ये माना जा रहा है कि संक्रमण ख़त्म होने के तुरंत बाद देश में नागरिकता सशोधन क़ानून लागू कर दिया जायेगा। उसकी प्रक्रिया तेजी के साथ शुरू हो जाएगी। जिन लोगों को भारत की नागरिकता लेनी है उन्हें एक साल के भीतर ये प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस क़ानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आये अल्पसंख्यक भारत की नागरिकता ले सकते हैं।
इस कानून को जब लागू किया जायेगा तब ये माना जा रहा है कि निश्चित रूप से विरोध प्रदर्शन होगा। लोग इसका विरोध करेंगे, लेकिन सरकार इस बार नहीं चाहती ये विरोध हिंसा का रूप ले और देश का कोई भी हिस्सा जले। इसलिये सरकार कोई न कोई उपाय निकालने की कोशिश में है। शाहीन बाग के कुछ लोग अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं और जिन्होंने दंगों की आग लगाई वे सभी जेलों में डाले जा चुके हैं। ऐसे में अब विरोध प्रदर्शन का उग्र रूप शायद नहीं देखने को मिलेगा।