प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की ओर से हमेशा यह कहा जाता रहा है कि वे भारत की अर्थव्यवस्था को शिखर तक पहुंचाएंगे। आज इसी को लेकर घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए, माहौल में सुधार लाने के लिए और राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए आज इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस मामले में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया है। इस रैंकिंग में आंध्रप्रदेश नंबर वन पर, उत्तर प्रदेश नंबर दो और तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा है। इससे पहले इस रैंकिंग को सन 2018 में जारी किया गया था।
Andhra Pradesh retains the Number 1 position in State Business Reform Action Plan 2019 Ranking. pic.twitter.com/krztg2tt0D
— ANI (@ANI) September 5, 2020
आंध्र प्रदेश में इस रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है और दूसरे स्थान पर तेलंगाना की जगह उत्तर प्रदेश ने ले ली है। वहीं तेलंगाना एक स्थान पीछे हटकर तीसरे स्थान पर आ गया है। इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर मध्य प्रदेश, पांचवे स्थान पर झारखंड, छठे स्थान पर छत्तीसगढ़, सातवें पर हिमाचल आठवें स्थान पर राजस्थान का दबदबा रहा है। उत्तर प्रदेश ने इस रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए खुद को दूसरे स्थान पर पहुंचाया है जबकि 2017 और 18 की रैंकिंग में 12वें नंबर पर था। 2015 से लेकर अब तक अपनी रैंकिंग में सबसे ज्यादा सुधार लाने वाला लक्ष्यदीप राज्य रहा है। 2015 में इसकी रैंकिंग 33 थी, जो 2019 में 15 हो गई। इसके बाद दमन-दीव और उत्तराखंड की रैंक में सबसे अधिक सुधार आया है। दमनदीप 15वीं और उत्तराखंड की रैंकिंग 12वीं आई है।
Uttar Pradesh stands at the 2nd position, replacing Telangana. Telangana has slipped to 3rd place from 2nd (in 2018), in State Business Reform Action Plan 2019 Ranking. https://t.co/qosMa6ySDV pic.twitter.com/Ib9rs1jyzw
— ANI (@ANI) September 5, 2020
Image Source: Tweeted by @ANI