देशभर के प्रदेशों की हुई बिजनेस रैंकिंग, आंध्र प्रदेश को पहला उत्तर प्रदेश को मिला दूसरा स्थान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बिजनेस रैंकिंग जारी की है। जिसमें आंध्र प्रदेश टॉप पर रहा है और उसके बाद उत्तर प्रदेश दूसरे तथा तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा।

0
345

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की ओर से हमेशा यह कहा जाता रहा है कि वे भारत की अर्थव्यवस्था को शिखर तक पहुंचाएंगे। आज इसी को लेकर घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए, माहौल में सुधार लाने के लिए और राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए आज इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस मामले में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया है। इस रैंकिंग में आंध्रप्रदेश नंबर वन पर, उत्तर प्रदेश नंबर दो और तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा है। इससे पहले इस रैंकिंग को सन 2018 में जारी किया गया था।

आंध्र प्रदेश में इस रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है और दूसरे स्थान पर तेलंगाना की जगह उत्तर प्रदेश ने ले ली है। वहीं तेलंगाना एक स्थान पीछे हटकर तीसरे स्थान पर आ गया है। इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर मध्य प्रदेश, पांचवे स्थान पर झारखंड, छठे स्थान पर छत्तीसगढ़, सातवें पर हिमाचल आठवें स्थान पर राजस्थान का दबदबा रहा है। उत्तर प्रदेश ने इस रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए खुद को दूसरे स्थान पर पहुंचाया है जबकि 2017 और 18 की रैंकिंग में 12वें नंबर पर था। 2015 से लेकर अब तक अपनी रैंकिंग में सबसे ज्यादा सुधार लाने वाला लक्ष्यदीप राज्य रहा है। 2015 में इसकी रैंकिंग 33 थी, जो 2019 में 15 हो गई। इसके बाद दमन-दीव और उत्तराखंड की रैंक में सबसे अधिक सुधार आया है। दमनदीप 15वीं और उत्तराखंड की रैंकिंग 12वीं आई है।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here