डंपर की टक्कर से अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बस, यात्री नहीं होने से टला बड़ा हादसा

0
446

बूंदी जिले की मेज नदी में बस गिरने वाले हादसे के बाद जोधपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह जोधपुर जिले की जोजरी नदी के पुल पर डम्पर की टक्कर से अनियंत्रित होकर स्लीपर बस नदी में गिर गई। नदी सूखी थी और बस में यात्री नहीं थे इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि बस चालाक को मामूली चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक जिस बस के साथ यह हादसा हुआ वह जोधपुर से बनाड़ की तरफ जा रही थी।

पुल पर सुरक्षा बैरियर नहीं होने से हुआ हादसा

घटना शुक्रवार सुबह की है जब जोधपुर से बनाड़ की तरफ जा रही स्लीपर बस तेज रफ्तार से आ रहे डंपर की टक्कर से नदी में जा गिरी। बस चालक ने डंपर से बचने के प्रयास में बस को साइड में किया लेकिन वह नदी में जा गिरी। दरअसल संकरे पुल पर सुरक्षा बैरियर नहीं था जिस वजह से बस आसानी से नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाला और पुलिस के आने के बाद बस को नदी से निकाला गया। बस में यात्री न होने से बड़ा हादसा टल गया।

जोधपुर की जोजरी नदी पर बना पुल सड़क से काफी संकरा है और पुल के दोनों तरफ की चौड़ी रोड है। जब पुल आता है तो सड़क संकरी हो जाती है। इस वजह से पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। बता दे बूंदी जिले में मेज नदी हादसे की जांच-पड़ताल भी जारी है जिसमें 24 लोगों की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here