बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के पश्चात लगातार ड्रग स्मगलर और ड्रग्स लेने वाले लोगों के नाम सामने आने लगे हैं। इसी को लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई कई बड़ी हस्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया था और कई को रिमांड पर भी लिया था। सुशांत की मौत के बाद जिस तरह से ईडी ने छापेमारी की और लोगों से पूछताछ की, उसमें एक बात साफ हो गई कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा भाग ड्रग्स की स्मगलिंग करता है। अब इसी मामले को लेकर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस से दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पूछताछ की है।
आपको बता दें कि ये मामला करोड़ों रुपयों की उगाही के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस (Sukesh Chandrashekhar Money Laundring Case) से जुड़ा हुआ है। ED ने जैकलीन से ये पूछताछ एक गवाह के तौर पर की है। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक सुकेश और उसकी कथित पत्नी लीना पॉल ने मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी फाइनेंशियल फ्रॉड किया था, जिसके चलते ED ने सोमवार को जैकलीन का बयान दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार जैकलीन लीना पॉल के झांसे में आ गयी थीं, और उसके जरिये सुकेश ने जैकलीन को भी धोखाधड़ी के लिए टारगेट किया था।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडिस से लगभग 4 से 5 घंटे तक पूछताछ की है। इस पूछताछ की जैकलिन में कई प्रमुख बातों का खुलासा भी किया है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन ने ED को अपने स्टेस्टमेंट में महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। जो इस केस के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। खास बात ये है कि, जैकलीन अकेली बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं हैं जिनके साथ सुकेश और लीना पॉल ने फाइनेंशियल धोखाधड़ी की थी। ED सूत्रों के मुताबिक जैकलीन के अलावा एक मशहूर और बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता भी सुकेश के टारगेट में शामिल था, जिसका खुलासा स्पेशल सेल की पड़ताल में पहले हो चुका है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से एजेंसियों ने उस एक्टर के नाम का खुलासा करने से इनकार किया था। आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर दिल्ली पुलिस ने 200 करोड़ की ठगी का केस दर्ज किया है। कुछ समय पहले जेल के अंदर से एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी से सुकेश ने करीब 200 करोड़ की वसूली की थी। इसी मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।