कोरोना महामारी संकट के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और अधिकांश ऑफिस भी बंद किए हुए है। इसी बीच खबर आ रही है कि टी-सीरीज़ के मुंबई स्थित ऑफिस को बीएमसी ने सील कर दिया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक रविवार को ऑफिस का एक कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। टी-सीरीज़ का यह ऑफिस रिहायशी इलाके में है, ऐसे में एहतियात के तौर पर बीएमसी ने ऑफिस सील करने का फैसला किया है।
टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ने बताया कि, “टी-सीरीज़ के सभी कर्मचारी एक परिवार की तरह है और इस मुश्किल घड़ी का सामना हम सभी साथ मिलकर करेंगे। कोरोनावायरस से संक्रमित शख्स की उचित देखभाल की जा रही है। सरकार द्वारा जारी किए सभी दिशा-निर्देशों का हम पालन कर रहे हैं और पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज़ भी करा रहे हैं।”
आपको बता दें कि टी-सीरीज़ का ऑफिस लॉकडाउन से पहले 15 मार्च से बंद है और तभी से ऑफिस के सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण 7-8 कर्मचारी अपने घर नहीं जा पाए थे, जिनमें सिक्योरिटी गार्ड और केयरटेकर शामिल है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि वे लोग सालों से कंपनी में काम कर रहे हैं और ऑफिस में ही रहते हैं। ऑफिस में रह रहे अन्य कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
Image Source: Tweeted by @pinkvilla