सलमान, शाहरूख और आमिर ने रिजेक्ट कर दी थी ये फिल्में, बाद में साबित हुई ब्लॉकबस्टर हिट

बॉलीवुड के तीनों खान कोई भी फिल्म साइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट को अच्छे से समझते है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्में बताएंगे जो सलमान, शाहरूख और आमिर खान द्वारा किसी कारण रिजेक्ट कर दी गई थी, लेकिन बाद में यही फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई।

0
508

इंडियन सिनेमा की जब भी बात की जाती है तो उसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की तिकड़ी का नाम हमेशा शामिल होता है। इन तीनों खान का नाम बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में हमेशा रहता हैं। आज के समय में ये सिर्फ स्टार्स नहीं है बल्कि एक ब्रांड बन चुंके हैं। बॉलीवुड में हर ऐक्ट्रेस का सपना होता है कि वह तीनों खान के साथ कम से कम एक फिल्म तो जरुर करें। जो ऐक्ट्रेस सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम कर लेती है, उनकी गिनती बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में की जाने लगती है। इन खानों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चाहे जैसा भी प्रदर्शन करें, फैंस के दिल में अपने पसंदीदा स्टार्स के लिए हमेशा से ही एक खास जगह रही है।

आज पूरे विश्व में इन भारतीय स्टार्स के फैन मौजूद है। इतने बड़े स्टार्स होने के नाते इनको आए दिन फिल्मों के ऑफर्स मिलते रहते है। लेकिन तीनों ही खान ऐसे ही कोई फिल्म साइन नहीं करते। इनको पता है कि एक भी बुरा रोल इनकी छवि बिगाड़ सकता है। इसलिए कोई भी फिल्म साइन करने से पहले वह स्क्रिप्ट को अच्छे से समझते है। ऐसी कई मूवीज़ है जो इनके द्वारा रिजक्ट करने के बाद ब्लॉक बस्टर हिट रही है।

आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्में बताएंगे जो सलमान, शाहरूख और आमिर खान द्वारा स्क्रिप्ट यो अभिनय पसंद ना आने के कारण रिजेक्ट कर दी गई थी, लेकिन बाद में यही फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई-

शाहरुख खान

हम सभी जानते हैं कि 3 इडियट्स और एक था टाइगर ने इंडियन सिनेमा में किस तरह धूम मचाई थी। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि ये फिल्म सलमान और आमिर की ये फिल्में उनसे पहले शाहरुख खान को ऑफर की गई थी। इसके अलावा रंग दे बसन्ती, लगान, मुन्नाभाई एमबीबीएस, कहो ना प्यार है और जोधा अकबर जैसी फिल्मों के लिए भी शाहरुख खान निर्देशकों की पहली पसन्द थे।

सलमान खान

शाहरुख खान की कई ऐसी फिल्म जो ब्लॉक बस्टर हिट हुई है, उनसे पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी। बाज़ीगर, जोश, कल हो ना हो, चक दे इंडिया और गजनी जैसी फिल्म सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी थी। इतिहास की सबसे रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जिसकी दीवानगी आज भी ज्यों की त्यों बरकरार है, भी सलमान खान के रिजेक्ट करने के बाद शाहरुख खान को ऑफर हुई थी।

आमिर खान

बडे पर्दे पर आमिर अक्सर ही लीक से हटकर फिल्म करने के लिए जाने जाते है। शायद इसलिए उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और हम आपके है कौन जैसी रोमांटिक फिल्मों को भी रिजेक्ट कर दिया था। इसके अलावा नायक, साजन, स्वदेश, जोश और डर जैसी कई फिल्में आमिर ने रिजेक्ट कर दी थी, जो बाद में ब्लॉक बस्टर हिट साबित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here