बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के बहुत सारे लोग भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अब तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद यशवंत सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर सवाल भी उठाए हैं। यशवंत सिन्हा का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार और अधिक सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में वापस आएगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं की मीटिंग चल रही है और बंगाल विधानसभा चुनाव में कुछ प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा चल रही है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा और अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है, ” चुनाव के शुरुआती चरणों के लिए हमने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। हम तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेंगे। लोग ममता बनर्जी के विसर्जन के लिए तैयार हो चुके हैं। ”
Kolkata: Former BJP leader Yashwant Sinha joins Trinamool Congress, ahead of West Bengal Assembly elections pic.twitter.com/K3s9TQNPlS
— ANI (@ANI) March 13, 2021
टीएमसी की सदस्यता लेने के बाद यशवंत सिन्हा ने कहा,”अटल जी के समय में बीजेपी आम सहमति पर यकीन करती थी लेकिन आज की सरकार सिर्फ कुचलने और जीतने पर भरोसा रखती है। अकाली दल, बीजेडी बीजेपी से अलग हो गए हैं। आज बीजेपी के साथ कौन खड़ा है?” यशवंत सिन्हा ने आगे बताया,”ममता जी पर नंदीग्राम में जो हमला हुआ, वह टिपिंग पॉइंट था। तभी मैंने टीएमसी में शामिल होने और ममता जी को समर्थन देने का फैसला किया।”